पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : बाहर से आ रहे अप्रवासी मजदूरों/विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके आवासन हेतु जिला पदाधिकारी, पूर्णिया द्वारा कुछ निजी विद्यालय को आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-34 के अंतर्गत अधिग्रहण करने का फैसला लिया गया है इसके तहत जी0डी0 गोयंका स्कूल, रानीपतरा, बिजेन्द्रा पब्लिक स्कूल, ब्राईट कैरियर स्कूल, सेन्ट पीटर्स इंगलिश मिडिल स्कूल, महाराजी हाता एवं डाॅन वास्कों स्कूल, पूर्णिया के विद्यालय भवन तथा विद्यालय के परिसर, कर्मी एवं अन्य संसाधनों सहित अगले आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है।