पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : आपदा राहत केन्द्र / कम्युनिटी किचन द्वारा विगत रात्रि एवं प्रतिवेदित दिन में नगर निगम, पूर्णिया के बुनियाद केन्द्र, पूर्णिया में 16 लोगों को, के0नगर प्रा.वि.-सह-मदरसा इस्लामपुर में 24, धमदाहा में अनु.जाति, छात्रावास में 8, रूपौली प्रखंड के म.वि. रूपौली में 48, भवानीपुर प्रखंड के प्रा.वि., सुदामा नगर भवानीपुर में 112, बी.कोठी पंचायत भवन, बड़हरा में 217, इस तरह कुल- 425 लोगों को भोजन कराया गया। बुनियाद केन्द्र, पूर्णिया में रहने वाले लोगों की संख्या- 06 है। केनगर प्रा.वि.-सह-मदरसा, इस्लामपुर में 12 व्यक्ति है। इस प्रकार कुल 18 व्यक्ति आपदा राहत केन्द्र में रह रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के स्थिति में सुखा राशन का वितरण नगर निगम/अनुमंडल/प्रखंडों में आज कसबा प्रखंड में- 2 सुखा राशन का पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों/कुष्ट रोगियों एवं अन्य व्यक्तियों के बीच वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 2884 सुखा राशन पैकेट का वितरण किया गया।