सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : राजद नेता छातापुर प्रखंड निवासी जहुर आलम को युवा राजद के प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर जहूर आलम ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राजद द्वारा जारी सूची में ये घोषणा की गई है।
इसके लिए उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब एवं पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। कहा कि उन्हें युवा राजद में प्रदेश महासचिव के पद पर कार्य करने का अवसर दिया गया है। वे पार्टी के लिए सदैव निष्ठा एवं इमानदारी से कार्य करते रहेंगे। साथ ही कहा कि वे जनता की आवाज हमेशा उठाते रहेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का पालन पूरी ईमानदारी से करेंगे।