पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : 2020 के पेंशन का भुगतान पेंशनरों को नहीं दिया गया। सारा देश बुजुर्गो के प्रति काफी संवेदनशील है और उदारता पूर्वक उन्हें आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री ने भी लॉक डाउन में बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है लेकिन नगर निगम पूर्णिया कोरोना काल में भी पेंशनरों की और उपेक्षा कर रहा है। उक्त बातें नगर निगम पेंशनर परिवार के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक ने अपने लिखित बयान में कही है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर पेंशनरों के मरने की प्रतीक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर निगम की मंशा है कि पेंशनरों के मरने के साथ साथ उनकी वाजिव रकम भी मर जाय। श्री आलोक ने कहा है कि छठे वेतनमान का लाभ कार्यरत कर्मचारियों को सितम्बर 2014 से ही दिया जा रहा है और 1 अप्रेल 2007 से उन्हें कार्य का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन पेंशनरों को अभी तक इससे वंचित रखा गया है। श्री आलोक ने यह भी कहा है कि छठे वेतनमान की आस में कई पेंशन भोगी कर्मचारी काल कवलित हो गये लेकिन नगर निगम प्रशासन को इसका लाभ नहीं मिल सका। वहीँ उदय नंदन साहा के सेवांत लाभ का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उनके सेवांत का लाभ अंकेक्षण आपत्ति के नाम पर जानबूझ कर रोकी गयी है। श्री आलोक ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में विभागीय मंत्री सुरेश शर्मा को दूरभाष से उन्होंने निवेदन भी किया है एवं मंगलवार को पूर्णिया के जिलाधिकारी से भी निवेदन किया लेकिन पेंशन का भुगतान नहीं किया गया। श्री आलोक ने कहा कि लॉक डाउन