पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही आमलोगों से लेकर सोशल मीडिया पर अब बस एक ही चर्चा कि कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है । इस हार-जीत में तीन प्रत्याशी संतोष कुशवाहा , पप्पू यादव एवं बीमा भारती के ही नाम की चर्चा जोरों पर है । हर प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं ।
शुक्रवार को जैसे ही मतदान खत्म हुआ, वैसे ही हर प्रत्याशी के कार्यकर्ता आपस में जीत-हार का गणित बैठाने में मषगुल हो गए । जैसे ही गणित पूरा हुआ, सोशल मीडिया पर चर्चा आम हो गई । कोई एक लाख, तो कोई दो लाख, इस तरह से कार्यकत्र्ता अपनी-अपनी जीत की चर्चा में मशगुल हो गए हैं ।
बात तो यहां तक हो गई है कि चार जून को वे पूरे प्रखंड में होली एवं मिठाई बंटवाएंगे । कुल मिलाकर यहां जीत-हार की चर्चा आम हो गई है, यह तो 4 जून को ही पता चलेगा कि किसके माथे तिलक लगा तथा किन-किन की हार हुई । लोगों को चार जून का बेशब्री से इंतजार है ।