पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कोरोना वायरस कोविड 19 खिलाफ राज्य सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। कहा जिन बिहार के मजदूरों ने देश की नींव को मजबूत बनाया, आज इस डबल ईंजन की सरकार ने उनको ही दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर दिया है। भूख-प्यास और घर न जाने से लाचार उस मजदूर वर्ग की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। श्री यादव ने यह भी कहा कि ऐसे में जन अधिकार पार्टी (लो०) तन-मन-धन से उनके प्रति समर्पित होकर उनकी आवाज को बुलंद करेंगी। उन्होंने कहा कि हमें आप सभी का सहयोग चाहिए, पार्टी विशेष से ऊपर उठकर आवाज दीजिए हम सब एक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप किसी भी पार्टी के समर्थक हों लेकिन सबसे पहले हम एक बिहारी हैं और एक बिहारी ही दूसरे बिहारी का दर्द जान सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि 12 मई को दिन में अपने घरों की छतों से लेकर गली, पगडंडियों पर अपने हाथों में तख्तियां लेकर इस संघर्ष का हिस्सा बनें और गरीब व लाचार बिहारी को उसके घर पहुँचाने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें। वहीँ उन्होंने इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मिडिया पर डालने का भी लोगों से अनुरोध किया है।