पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन, शाखा द्वारा बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में कोरेन्टाईन कैम्प चलाई जा रही है। वहीँ इन कोरेन्टाईन कैम्पों में रहने वाले कुल आवासित व्यक्तियों की संख्या 9834 है। इनमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 07 कोरेन्टाईन कैम्पों में 419, श्रीनगर प्रखंड के 04 कोरेन्टाईन कैम्पों में में 572, के0नगर प्रखंड के 4 कोरेन्टाईन कैम्पों में 311, कसबा प्रखंड के 3 कोरेन्टाईन कैम्पों में 282, जलालगढ़ प्रखंड के 8 कोरेन्टाईन कैम्पों में 539, अमौर प्रखंड के 17 कोरेन्टाईन कैम्पों में 139, बैसा प्रखंड के 13 कोरेन्टाईन कैम्पों में 809, डगरूआ प्रखंड के 7 कोरेन्टाईन कैम्पों में 723, बायसी प्रखंड के 11 कोरेन्टाईन कैम्पों में 805, धमदाहा प्रखंड के 13 कोरेन्टाईन कैम्पों में 1286, रूपौली प्रखंड के 13 कोरेन्टाईन कैम्पों में 761, भवानीपुर प्रखंड के 14 कोरेन्टाईन कैम्पों में 636, बी0कोठी प्रखंड के 9 कोरेन्टाईन कैम्पों में 447 एवं बनमनखी प्रखंड के 34 कोरेन्टाईन कैम्पों में में 1132 व्यक्ति है। इस प्रकार जिले के सभी प्रखंडों के 14 कोरेन्टाईन कैम्पों में रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 9834 है।