पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : लॉक डाउन में जारी दिशानिर्देश के आलोक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल पूर्णिया नगर अध्यक्ष अजय प्रसाद साह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें दुर्गावाहिनी की सभी बहनों ने भाग लिया। बैठक नगर मंत्री विनीत भदौरिया की अनुशंसा एवं जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार की सहमति से जिला मंत्री रवि भूषण झा ने सर्व सम्मति से कुमारी रंजना शर्मा को रामबाग इकाई की संयोजिका एवं श्वेता स्वराज को सह संयोजिका का दायित्व प्रदान किया। इस बैठक में नगर अखाड़ा प्रमुख शुभ्रांशु सिन्हा, रूपम भदौरिया, निकिता दास, रूपम मिश्रा, डिंपल झा, मोना वैश्य, शिल्पी सिंह, वर्षा सिंह, पूजा सिंह, अन्नू झा आदि शामिल हुए।