पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : युवा राजद के प्रदेश महासचिव सीमांचल के संगठन प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र लगातार चल रहे लॉक डाउन को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार से मॉग करते हुए कहा है कि मध्यमवर्गीय एवम गरीब परिवार के लोगो की कमर इस प्रकार टूटी है कि कई महीनो तक मेहनत करके भी वे अपनी आर्थिक स्थिति की भरपाई नही कर सकते।
ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित होने के कारण बच्चो की पढाई, बिजली बिल का जो भार तीन महीने का एक मुश्त ऐसे परिवार पर पडी है शायद ही वो इसे चुकाने मे सक्षम हो पायेंगे। जिससे बच्चो की पढाई पर प्रभाव पडेगा। श्री सिन्हा ने कहा मार्च से जुलाई तक के स्कूल फीस के साथ साथ बिजली बिल भी माफ किया जाना चाहिये ताकि ऐसे परिवार को लॉक डाउन समाप्त होने के बाद रोजमर्रा की जिन्दगी जीने और बच्चो की शिक्षा को लेकर परेशानी का सामना नही करना पडे। उन्होंने यह भी कहा कि राजद जनहित के मुद्दो पर संघर्ष मे पीछे हटने वाली नही है। अगर सरकार हमलोगो की मॉगो को नही मानती तो हमलोग संवैधानिक आन्दोलन को विवश होगें।