पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्णिया समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार द्वारा अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों/छात्रों एवं अन्य लोगों को प्रखंड कोरेन्टाईन कैम्प में ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था करने के संबंध मे वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा जिले के स्थिति के संबंध में जिला पदाधिकारी से वार्ता की गई। इस कान्फ्रेंसिंग में पूर्णिया कमिश्नर, आईजी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, आयुक्त नगर निगम, अपर समाहर्ता , सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों की संख्या बहुत ज्यादा होने की संभावना है। इसकों देखते हुए जाच केन्द्र बढ़ाने की जरूरत है। मधेपुरा मेडिकल कालेज में जाच जल्द प्रारंभ कराने का निदेश दिये और जिलो में भी जाच केन्द्र बढ़ाने का निदेश दिये। निजी वाहनों से भी लोगों को लाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए एस.ओ.पी. बनाने का निदेश दिये। बाहर से आने वाले लोग जो रेड जोन से आ रहे है, उनका जाच कराने का निदेश दिया गया। रेड जोन जो गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, महाराष्ट्र के मुम्बई, पुणे एवं एन.सी.आर. मुख्य रूप से है।
जिले में कोरेन्टाईन कैम्प बढ़ाने का निदेश दिया गया। जिनका निगेटीव रिपोर्ट आया है, उन्हे हाम कोरेन्टाईन में भेजा जाएगा। जिला मुख्यालय से बस द्वारा प्रखंड कोरेन्टाईन कैम्प में भेजा जा रहा है। जहा उन लोगों को 14 दिन तक कोरेन्टाईन कैम्प में रखा जाएगा। उन लोगों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था सुचारू रूप से करने का निदेश दिया गया। महिलाओं को अलग से रहने के लिए कमरे की व्यवस्था, अलग से शौचालय, स्नानागार की व्यवस्था करने की निदेश दिया गया या परिवार के साथ है तो उन्हं एक कमरा देने का निदेश दिया गया।