सुनील कुमार,सुपौल (ANG INDIA NEWS) : अपराधियो की धरपकड़ के लिए सुपौल पुलिस ने विशेष अभियान चलाया जिसमे विभिन्न घटनाओं में शामिल दस अपराधियो को धर दबोचा गया है। मालूम हो कि राघोपुर में पिछले दिनों एक व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में शामिल अंतर जिला गिरोह के सभी आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना में शामिल अपराधी के पास से दो लोडेड पिस्टल और लूट में प्रयुक्त तीन बाइक भी बरामद किया गया। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि सभी अपराधी मधेपुरा, सहरसा सहित अन्य जिले के हैं। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय स्थित विद्यापुरी मोहल्ला से 25 मई को डॉ0 शांति भूषण के क्लिनिक के पास से ग्लैमर एफआई बाइक चोरी एवं 1 जून को सदर अस्पताल परिसर एक सुपर स्पैंडर बाइक चोरी का उदभेदन कर लिया गया। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों मामले में दो आरोपी को बाइक के साथ दर्जनों चाबी एवं मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अन्य साथियों के भी संलिप्त होने की बात कही है। सुपौल पुलिस के इस अभियान से जहां आम जन चैन की सांस ली है वहीं अपराधियों में खौफ का आलम है।