सहरसा/अजय कुमार : स्थानीय किलकारी बिहार बाल भवन में 12 दिवसीय निःशुल्क समर कैम्प- 2024 का आयोजन किया जा रहा है। प्रमंडल कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि किलकारी बिहार बाल भवन परिसर जिला स्कूल कैम्पस, पुराना छात्रावास सहरसा में 12 दिवसीय निःशुल्क समर कैम्प 2024 का आयोजन दिनांक 02 मई से 13 मई तक किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 02 मई को उद्घाटन एवं 13 मई को कार्यक्रम का समापन होगा।
इस कैम्प में 08 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बालक एवं बालिका अपने रुचि अनुसार किसी भी दो विषय मे प्रशिक्षण ले सकते हैं। बच्चे इस आयोजन में अपने गर्मी की छुट्टी के समय का सदुपयोग करते हुये नई – नई चीजों को सीख सकते हैं। जो उनके रचनात्मक विकास, ज्ञानवर्धन एवं भविष्य के लिये निश्चित रूप से उपयोगी एवं लाभप्रद सिद्ध होगा। बच्चों को गुणवत्ता प्रशिक्षण मिले इसका खाश ध्यान रखते हुये स्थानीय एवं बाहर के योग्य विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।
प्रशिक्षण के विषय नृत्य, नाटक, चित्रकला, क्राफ्ट, संगीत (गायन/वादन), कराटा (ताइक्वांडो), खेल (एथलेटिक्स), फन गेम्स आदि सम्मलित है। उद्घाटन के दिन मैजिक शो रखा गया है जिसका बच्चे भरपूर आनंद ले सकते हैं।इस निशुल्क समर कैम्प 2024 में भाग लेने के लिये रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। जिसकी तिथि 18 अप्रैल से 01 मई तक है।
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये बच्चों को अपने साथ अपना दो पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र का फोटो कॉपी एवं अपने अभिभाव माता या पिता का आधार कार्ड का फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। किलकारी बिहार बाल भवन सहरसा में सुबह 10:30 से सायं 05:00 बजे तक मंगलवार से लेकर रविवार तक कभी भी आकर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष 7482970612 पर संपर्क की जा सकती है।