सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ प्रखंड सभागार में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 13 महिलाओं को महिला दिवस को लेकर बीडीओ मधु कुमारी, सीओ श्यामकिशोर यादव व जीविका बीपीएम पवन कुमार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। बीडीओ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर 9 मार्च को सम्मानित किया जाना था, परंतु होली पर्व को लेकर सादे समाहरोह का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, मेडिकल,पंचायती राज और जीविका आदि में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हौसला अफजाई की। सीओ श्री यादव ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम की हुई है। सभी को चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करें।
क्योंकि पिता के बगिया की सबसे खूबसूरत फूल होती है एक बेटी जो बेटी से बहु और माँ बन सारी जिम्मेदारी का बोझ उठा अपना सर्वस्व न्योछावर कर समाज के हर क्षेत्र में आगे निकल खुद को साबित कर रही है। मौजूद महिलाओं ने हक के लिए अपने – अपने विचार प्रस्तुत की। सम्मानित होने वाली महिलाओं में एएनएम मीणा कुमारी, कार्यपालक सहायिका चंदा कुमारी व नूतन कुमारी, पँचायत समिति सदस्य रीता कुमारी, हरेवा पंचायत की मुखिया अनिता देवी, प्रखंड शिक्षिका विजेता कुमारी, जीविका की गीता देवी, आशा राधा देवी, सोफिया तबस्सुम, अन्नू कुमारी शामिल रही। मौके पर पदाधिकारी सहित रामकुमार यादव उर्फ बब्बू, पँचायत समिति प्रतिनिधि पिंटू कुमार, अमीन राम, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।