सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद पंचायत के हाट चौक स्थित मस्जीद में 14 दिवसीय तरावीह समाप्त हो गया. इमाम हजरत मौलाना अल्हाज मोहिबुल्लाह आसाती ने गत शुक्रवार की रात कुरान की तिलावत मुकम्मल करवा कर इजतीमाई दुआ करवाए. जिसमें पूरे मुल्क की हिफाजत और अमनो-अमान की दुआ मांगी गई. इलाके के तमाम लोग खासकर बूढ़े,बच्चे,नौजवान इस दुआ के मौके पर उपस्थित रहे.मौलाना ने फरमाया की अल्लाह की बहुत बड़ी शुक्र हुई की हमलोग रमजान के पाक महीने में पूरी ईमानदारी से रोजा, तरावीह, इफ्तार, तिलावत, सेहरी और अल्लाह की जिक्र में लगे रहे. अल्लाह ताला सभों की इबादत को कबूल फरमाए और मुल्क के अंदर इत्तेहाद और अमन चैन अता फरमाए.
ये महीना सब्र और अपने नफ्स पर काबू पाने का महीना है. इसलिए आप तमाम ईमान वालों से गुजारिश की जाती है की रमजानुल मुबारक की पाक महीने की पूरी कदरदानी करें। समाज सुधार कमिटी की देख रेख में सारे मंजर की रहबरी की गई.तमाम लोगो और जिम्मेदारों की पुरजोर मेहनत से इमाम साहब को बतौर नजराना 61000/ रुपए और मो. आजजीन साहब को 13610/ रुपए दिया गया. इस मुबारक मौके पर समाज सुधार कमिटी के अध्यक्ष यासिर अराफात,अब्दुर्रहीम,सचिव तौकीर अहमद,उमर हयात,अफजल हुसैन,लक्की शेख, रिजवान, गुलजार,नासिर,राशिद खान,इसरार खान, तारीक,आफताब,सद्दाम बारी,मुदस्सिर, दानिश अंसारी,एंटोनी मार्शल,आसिफ खान आदि मौजूद रहे.
Tiny URL for this post: