सहरसा/अजय कुमार : शहर के मारूफगंज रोड स्थित स्ट्रीट डांस एकेडमी द्धारा छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डांसिंग, पेंटिंग, कराटे, गिटार, क्विज शिक्षकों द्वारा बच्चो को सिखाया गया।
कैंप में कुल 150 बच्चो ने हिस्सा लिया। कैंप के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह को सम्बोधित कर डॉ पीके प्रभाकर ने कहा कि बच्चे मिट्टी का रूप है इसे जिस आकार में ढालो ढल जाता है। जरूरत है सही आकार में ढालने की। उन्होंने कहा कि पहले बच्चे को अभिभावक सिर्फ पढ़ाई के लिए ध्यान लगाने को कहता था लेकिन अब यह सब में भी काफी रुचि ले रहे हैं ।
समापन में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए कई बच्चो को सम्मानित किया गया और टॉप 10 बच्चों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कैंप के व्यवस्थापक नवीन सिंह राजपूत ने बताया कि बाहर से आए कोरियोग्राफर जतिन शर्मा, मारुति नंदन ने बच्चो को अपने अपने स्टेप पर डांस सिखाया। राही ने मार्शल आर्ट्स, सिंकू आनंद ने पेंटिंग, राजदेवनाथ ने गिटार का प्रशिक्षण दिया।