सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ थाना परिसर में 284/22 मामले के 158.520 लीटर विदेशी शराब को गढ्ढा खोदकर विनिष्टिकरण किया गया। विनिष्टिकरण सीओ श्यामकिशोर यादव एवं थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार व मध निषेद्य सहरसा के गृहरक्षक सुधीर कुमार व एएसआई ललित राम की मौजूदगी में 250एमएल, 375 एमएल व 750एमएल विदेशी शराब रॉयल्सन गोल्ड व्हिस्की का विनिष्टिकरण किया गया। मौके पर कअनि पिंकी कुमारी, कअनि सोनू कुमार, एएसआई संजय कुमार, पीएअसाई राजा कुमार मौजूद रहे।