सहरसा, अजय कुमार: सदर थाना क्षेत्र के कहरा प्रखंड स्थित दिघिया गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े लोगों द्वारा की गई मारपीट में 3 लोग जख्मी हो गए। जिन का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के संबंध में दिघिया वार्ड नंबर 3 निवासी पीड़ित मोहम्मद अबोल ने बताया कि खेल के दौरान बच्चों के बीच आपसी विवाद हो गया जिसके कारण पड़ोसी मोहम्मद सत्तार, हसीना, गफ्फार,गुल मोहम्मद एवं हकीम ने मेरी पत्नी गुलशन एवं मेरे अबोध बच्चे जाहिद एवं शाहिद को लाठी डंडे से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मारपीट के कारण बच्चे का हाथ टूट गया। वही पत्नी के शरीर पर भी काफी जख्म लगा हुआ है।
जख्मी गुलशन ने बताया कि वे लोग काफी दबंग है। वही बरसों से हम लोगों के उसको तरह-तरह से सताया जा रहा है। वही उनके परिवार एवं बच्चे भी हम लोगों के साथ बराबर बुरा व्यवहार किया करते हैं। पीड़ित ने बताया कि मैं जब अपनी जमीन पर घर बना रहा था। तो उन लोगों द्वारा भी जोर जोर जबरदस्ती कर मेरा काम रोक दर रोक कर रंगदारी की मांग की गई। मेरे पड़ोसी बरसो से हम लोगों को तरह-तरह का से प्रताड़ित किया जा रहा है। वही हम लोगों के साथ बराबर मारपीट भी किया जाता है। कल हुए बच्चों के विवाद में उन लोगों ने मेरी पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट कर पत्नी के जेवर भी छीन लिया गया। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर इंसाफ की मांग की है