पूर्णिया : रघुवंश नगर ओपी के बंगाली टोला में एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है । महिला की गला रेतकर हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही रघुवंश नगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है ।स्थानीय गौरीपुर के पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि महिला की बेरहमी से हत्या कर किसी ने शव को यहां फेंक दिया है ।
अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । शव को देखने से महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है । पुलिस का इस बाबत कहना है कि शव से काफी दुर्गंध आ रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ दिन पहले ही किसी ने महिला की हत्या कर यहां शव फेंक दिया हैं । पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारण का स्पष्ट हो पाएगा ।उन्होंने कहा कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । महिला की उम्र करीब 30 साल है । हत्यारों का भी पता जल्द ही लगा लिया जाएगा।