पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : रूपौली विधानसभा उपचुनाव में 321 मतदान केंद्रों पर इसबार 313599 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं । यह बता दंे कि पहले रूपौली एवं भवानीपुर प्रखंडों को मिलाकर विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था ।
वर्ष 2008 के परमिशन के बाद इस विधानसभा में बरहरा कोठी प्रखंड के आठ पंचायतों औरलाहा, भतसारा, लक्ष्मीपुर, नाथपुर, पटराहा, अरबन्ना चकला, थारी एवं बासुदेवपुर पंचायतों को इस विधानसभा क्षेत्र में शामिल कर लिया गया ।
वर्तमान में रूपौली के 18 पंचायत एवं एक नगर पंचायत, भवानीपुर प्रखंड में 12 पंचायत एक नगर पंचायत एवं बीकोठी प्रखंड के 8 पंचायतें शामिल हैं । इन तीनों प्रखंडों में रूपौली प्रखंड के 18 पंचायत एवं एक नगर पंचायत के 150681, भवानीपुर प्रखंड में 12 पंचायत एक नगर पंचायत के 105939 एवं बीकोठी प्रखंड के 8 पंचायतों में 56979 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
इसबार 3959 नये मतदाता हैं, जिनमें 16 मतदाता थर्ड जेंडर से हैं । चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 से शुरू होगी । प्रशासन इसके लिए सारी तैयारियां करने में जूटा हुआ है । लोकसभा चुनाव से अभी लोग फारिग भी नहीं हुए थे कि दूसरा चुनाव माथे पर देख इस भीशण गर्मी को देख लोगों के चेहरे पर शिकन उभर आई है ।