• किशनपुर में 6 बोतल शराब के साथ कारोबारी भी गिरफ्तार
सुपौल, सुनील कुमार (ANG INDIA NEWS) : उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान दो अलग अलग जगहों पर से 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। छापामारी के दौरान किशनपुर सरायगढ़ वार्ड 11 से 6 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वहीँ एक नशेड़ी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अवर निरीक्षक विशुनदेव यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या 9 मंडल कारा के पीछे टेलीफोन टॉवर के पास रॉयल स्टैग शराब 14 पीस एवं इम्पीरियल ब्लू की 16 बोतल शराब को बरामद किया गया है। वहीं किशनपुर थाना क्षेत्र के सरायगढ़ वार्ड संख्या 11 में सुरेंद्र कुमार साह के घर से 6 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है। छापामारी के दौरान प्रकाश कुमार, पंकज कुमार, सैप बल, उत्पाद सिपाही, गृह रक्षा बल, महिला सिपाही भी मौजूद थी।