सहरसा, अजय कुमार: : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद मध निषेध विभाग द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाए जा रहे हैं। उसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ला में छापामारी अभियान चलाया गया। मध निषेध निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाए गए इस छापेमारी अभियान से 395 बोतल यानी कुल 133•15 लीटर शराब बरामद किया गया। इसमें रसिक शर्मा के पुत्र दारा शर्मा को गिरफ्तार किया गया। वही दारा शर्मा की पुत्र सोनू कुमार मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए अन्यत्र जगहों पर छापेमारी की जा रही है।वही पकड़े गए शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।छापेमारी अभियान में मध निषेध अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, इंद्रमणि, सहायक अवर निरीक्षक बौआ लाल राय, लालचंद महतो, धीरज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, ललित राय एवं अरुण कुमार गौरव सहित अन्य शामिल थे।
Tiny URL for this post: