पूर्णिया : आज कला भवन के परिसर में कला भवन के संस्थापक और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रहे डॉ लक्ष्मीनारायण सुधांशु की 49वी पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की सुधांशु जी एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी और आजादी के बाद भारत के नवनिर्माण में भी उनका बड़ा योगदान था। वे कला साहित्य संस्कृति के प्रति उनकी रुचि इतनी अधिक थी। उन्होंने कला भवन के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन किया था। एक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की जो मिसाल छोड़ी उसे आज भी याद किया जाता है। कला के प्रति प्रेम रखने वाले एक साहित्यकार के रूप में भी अपने को स्थापित करने का कार्य किए थे।
समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में हमेशा प्रयासरत रहते थे। आज के दिन उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ लेने की आवश्यकता है। पूर्णिया कॉलेज के स्थापना में भी उनका बहुमूल्य योगदान था। ऐसे महामानव को याद कर आज हर व्यक्ति अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। इस मौके पर डॉ देवी राम, रामनारायण सिंह, रंजन सिंह, अधिवक्ता गौतम वर्मा, प्रियव्रत नारायण सिंह, प्रमोद नारायण सिंह, जयवर्धन सिंह, दीनानाथ सिंह, सत्यभामा सिंह, स्नेहा सिंह, प्रतिमा सिंह, मीनाक्षी सिंह, शालिनी सिंह, राजवर्धन सिंह, यशवर्धन सिंह आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।