अमित कुमार, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्णिया जिले में एक साथ 53 कोरोना संक्रमित मिलने से जिले के कई इलाके हॉट स्पॉट में तब्दील हो गये हैं। जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया जिले में एक साथ 53 कोरोना मरीज मिले है।
कृत्यानंद नगर प्रखंड में 33 मरीज, श्री नगर प्रखंड में 17 मरीज और जलालगढ़ प्रखंड मे 3 कोरोना मरीज मिले है। वहीं जिले में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 197 हो गई है जिसमें 141 एक्टिव केश है। ये सभी बाहर से आये हुए प्रवासी मजदूर हैं जो क्वोरनटाइन में थे। वहीं जिला पदाधिकारी ने बताया कि लगातार संदिग्ध की जांच की जा रही है और साथ ही पोजेटिव मिलने पर सभी एहतियातन कदम उठाए जा रहे है।