पूर्णिया : पूर्णिया के बायसी थाना इलाके में आज आगजनी की दो घटनाएं हुई, इसमें 6 घर जलकर राख हो गया। बायसी के सकरबलिया गांव में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई और देखते ही देखते 6 घर जलकर राख हो गया। पीड़ित शब्बीर ने कहा कि भीषण आग लगी के कारण वे लोग घर से कुछ भी नहीं निकाल पाए। देखते ही देखते अनाज, कपड़ा और नगद राशि जमीन के कागजात सब कुछ जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही बायसी के सीओ मोहम्मद इस्माइल भी मौके पर पहुंचे और उचित मुआवजा का आश्वासन दिया।
Tiny URL for this post: