सहरसा/अजय कुमार : शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित विद्याआश्रम क्लासेस में विद्यार्थियों की उत्कृष्ट शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ज्योति कुमार,एडीएम सहरसा, डॉ अभिनव प्रकाश, विनय कुमार, विद्याआश्रम के संस्थापक प्रभाष कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
मुख्य अतिथि के द्वारा 10वीं सीबीएसई बोर्ड के जिला टॉपर आदर्श कुमार को 5100 रुपये की नकद पुरस्कार राशि के साथ मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 10वीं बोर्ड में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों तथा ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 60 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्याआश्रम क्लासेस के विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस प्रकार के समारोह विद्यार्थियों को और अधिक प्रेरित करते हैं।
विशेष अतिथि दंत-चिकित्सक डॉ अभिनव प्रकाश ने विद्यार्थियों के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि सहरसा में विद्याआश्रम क्लासेस का होना बहुत ही गर्व की बात है। जहां विद्यार्थियों की योग्यताओं को ध्यान में रखकर उचित शिक्षा व मार्गदर्शन प्रदान की जाती है।
सम्मानित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिया। जिन्होंने उनके हर कदम पर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया। बच्चो को संबोधित करते हुए एकेडमिक डायरेक्टर चंदन कुमार ने बताया की यदि आप ईमानदारी से क्लास छठी से दसवीं तक की पढ़ाई करते हे तो शायद ही कोई भी कंपटीशन ऐसा होगा जिसे आप क्लियर नही कर सकते है ।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य आनंद कुमार झा के द्वारा किया गया। मौके पर विद्याआश्रम क्लासेस के डायरेक्टर इंद्रदेव कुमार, एकेडमिक एडवाइजर डॉ अजीत कुमार सहित समस्त शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।