राजस्थान/बाड़मेर : बेहतर पर्यावरण को इन दिनों हर कोई अपने-अपने स्तर पर सार्थक प्रयास करने में लगा हुआ । पिछले दिनों के तापमान ने सबको बहुत कुछ सीखा दिया है । ऐसे में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से राजस्व गांव सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पर्यावरण कार्यक्रम आयेजित हुआ । जिसमें बेहतर पर्यावरण को लेकर पौधारोपण, पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे, पशुओं के लिए जल-होदियां लगाई गई । साथ ही पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई ।
ट्रस्ट से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से प्राणीमात्र की सेवा व कल्याण को लेकर सतत कार्य किये जा रहे है । जिस कड़ी में बुधवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर राजस्व गांव सांसियों का तला में पर्यावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । जहां अलग-अलग किस्म के 12 पौधे लगाएं गए। वहीं गांव में घरों के आगे पेड़ों पर पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।
साथ ही भीषण गर्मी में पशुओं की सेवा के लिए जल-होदियां लगाई गई । वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में बच्चों ने प्लास्टिक मुक्त गांव को लेकर ‘‘नो प्लास्टिक: गो प्लास्टिक’’ के नारे लगाते हुए पर्यावरण रैली निकाली कर जागरूकता का संदेश दिया ।
सामाजिक कार्यकर्ता व ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि बेहतर पर्यावरण के लिए हम सबको मिलकर बड़े स्तर कार्य करने की जरूरत है। प्रकृति अनुकूल व्यवहार से ही हमारा पर्यावरण बेहतर बनेगा। अमन ने कहा कि सांसियों का तला में इस सप्ताह में हर घर परिण्डा लगाने के साथ-साथ पौधारोपण किया जायेगा। तथा नुकसानदेह प्लास्टिक से बचने को लेकर आमजन को जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, हरीश बोथरा, राजू बोथरा, हितेष भंसाली, महेन्द्र सिसोदिया, सुनील, देवाराम, दानाराम सहित स्थानीय ग्रामीण, माताएं-बहिनें, बच्चे व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345
7665103969