सहरसा/अजय कुमार : नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर सफाई कर्मचारी द्वारा शनिवार को अपने मांगों के समर्थन मे एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर नारेबाजी किया गया। सफाई कर्मचारी द्वारा अपने मांगो को अविलंब पूर्ण करने पर डटे रहे ।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक अध्यक्ष जिला सत्यनारायण चौपाल ने बताया की मजदूरों से दिन-रात काम लिया जाता है।शहर में सफाई की व्यवस्था इन्हीं मजदूर के भरोसे है और इन मजदूरों को विगत तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है न आईडेंटिटी कार्ड न वर्दी नहीं जूता इपीएफ और ना ही साप्ताहिक छुट्टी मिलती है। जो श्रम कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है। वेतन मांगने पर कार्य एजेंसी कहती है नगर निगम आयुक्त के पास जाओ।
निगम आयुक्त के पास जाने पर निगम आयुक्त कहता है कि कार्य एजेंसी के पास जाओ। जबकि पुराना कार्य एजेंसी कांटेक्ट छोड़ चुका है और नए कार्य एजेंसी काम शुरू किया है। ऐसे में मजदूर जाए तो कहां जाए नगर निगम प्रशासन उदासीन बना पड़ा है। ऐसी स्थिति में मजदूरों के सामने एक ही विकल्प है कि वह काम रोक कर शहर में मार्च करेगा। अपने मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगा। ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था अगर बिगड़ती है तो उससे होने वाली क्षति एवं परेशानी की सारी जिम्मेवारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर सुखदेव मल्लिक,करन मल्लिक, सुभाष मल्लिक,गुड्डू मल्लिक, सूरज कुमार सहनी, संतोष मल्लिक, बुल्लू यादव, आकाश मल्लिक, गब्बर मल्लिक, रोशन मल्लिक, राजेश मल्लिक, जितेंद्र मल्लिक, मन्नू मल्लिक, प्रदीप मल्लिक, प्रकाश मल्लिक, भानु मल्लिक, सनी कुमार, मनी देवी, रूबी देवी, नैना देवी, गीता देवी,रंजू देवी, रिंकी देवी, रानी देवी, सोनी देवी सहित अन्य मौजूद थे।