अररिया/ प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया श्रम संसाधन विभाग के अधीक्षक के निर्देश पर होटलों और अन्य संस्थानों में कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर जिंदगी की मुख्यधारा में लौटाने के उद्देश्य से गठित धावा दल ने फारबिसगंज के तीन अलग अलग गैरेज और एक होटल में छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।
वही, श्रम संसाधन विभाग के धावा दल में फारबिसगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार राय,रानीगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार,जोकीहाट के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कश्यप और नरपतगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ममता कुमारी मौजूद थी।धावा दल ने फारबिसगंज में सजीम मोटरसाइकिल गैरेज,सुनील मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर,शमीम मारुति गैरेज और हॉस्पिटल रोड स्थित दीपक मांसाहारी होटल में छापेमारी कर वहां काम कर रहे कुल चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।
वही, श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने गैर के संचालक सजीम आलम,सुनील कुमार,शमीम और होटल संचालक सोनेलाल पासवान के खिलाफ बाल श्रमिक प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
गैरेज संचालक और होटल मालिक को एम.सी.मेहता बनाम स्टेट ऑफ तमिलनाडु के अंतर्गत जुर्माने के लिए नोटिस भी निर्गत की जाएगी, जिसकी रहा बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष अररिया में जमा कराई जाएगी। वहीं विमुक्त हुए बाल श्रमिकों को प्राथमिक पुनर्वास राशि के रूप में तीन हजार और मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार की राशि की फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि 18 वर्ष के उम्र होने तक बैंक में जमा रहेगी।