पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: पूर्व विधायक शंकर सिंह के नामांकन में ऐसी भीड उमड़ी कि सारे जात-पात-धर्म की दिवारें टूटती दिखीं। परोक्ष रूप से यह भीड़ एक नया संदेश दे गया। यह बता दें कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र की विधायक बीमा भारती ने लोकसभा में चुनाव लडने को लेकर विधायक पद से इस्तिफा दे दिया था। इसी सीट पर उपचुनाव होना है। कुछ इसी को लेकर गुरूवार को पूर्व विधायक शंकर सिंह ने रूपौली विधानसभा के उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्यााशी के रूप में नामांकन कर दिया है। पिछले जितने भी चुनाव लडे, नामांकन में शयाद ऐसी कभी भी भीड़ नहीं देखी गई थी। ऐसा लगा कि पूरे रूपौली विधानसभा क्षेत्र की जनता सारे भेदभाव भुलाकर यहां पहुंच गयी हैं।
हरलोगों के चेहरे पर अजीब-सी खुशी दिख रही थी। इतना ही नहीं नामांकन में महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंची थीं। उनमें इतनी खुशियां थीं कि वह भी अपने-अपने मोबाइल से फोटो खींचने के लिए बेताब थीं। समर्थकों एवं मीडिया की भीड को चीरकर वह किसी भी सूरत में शंकर सिंह की तस्वीर लेना चाहती थीं। वह कह रही थीं कि अपने शंकर भईया की तस्वीर खींचकर रहेंगी। उनके चेहरे पर दिख रही खुशियां, इतना तो संदेश दे ही रहा था कि इसबार मत चूक चैहान वाली कहावत चरितार्थ होकर रहेगी।