पूर्णिया,शम्भू कुमार रॉय : पूर्णिया जिले के डेंगराहा में महानंदा नदी का डेंजर लेवल 35.650 मीटर से बढ़कर बुधवार की शाम 36.960 मीटर पर पहुंच गया।वहीं बायसी अनुमंडल के मालाहरिंनतोर पंचायत के वार्ड 8 से गुजरने वाली सड़क किनारे स्थित ग्रामीणों और सड़क भी परमान नदी की चपेट एवम खतरे में है। ग्रामीणों ने बताया कटाव निरोधी दस्ते द्वारा गत वर्ष किया गया जीओ बैग कार्य विफल साबित हुआ, वहीं सभी तेज धारा में नदी मे समा गया, जिससे ग्रामीण सहित मुख्य मार्ग को काफी खतरा है। लोगो ने प्रशासन से यथाशीघ्र नदी किनारे बोल्डर कार्य कराने की मांग की है।
PURNIA NEWS: वरीय अधिवक्ता स्व देवव्रत सिंह जायसवाल को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि
पूर्णिया, वि० सं०: PURNIA NEWS वरीय अधिवक्ता स्व० देवव्रत सिंह जायसवाल को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। अधिवक्ता देवव्रत सिंह जायसवाल...