पूर्णिया : रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल के पक्ष में बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह और पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जदयू के प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार बादल ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान कर आम लोगों से सुशासन के नाम पर वोट देने की अपील की। पटना से आए जदयू महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता, युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव संतोष कुशवाहा, प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार, नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, अरुण कुशवाहा, अमर सिंह, सुनील कुमार, प्रियरंजन पटेल, पंकज पटेल सहित अन्य प्रखंड एवं पंचायत प्रभारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से भारी संख्या में वोट की अपील की। जदयू नेताओं ने जनता मालिकों से वोट की अपील करते हुए कहा कि रुपौली विधानसभा को भय और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए शिक्षित उम्मीदवार कलाधर मंडल को जीताकर पटना भेजिए। ताकि जो भी यहां का रुका हुआ विकास कार्य है। वह हर हाल में पूरा हो।