अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): शादियों का सीजन है और नौकरी वाले लड़का ओर वो भी सरकारी स्कूल का मास्टर साहब हो तो और अति उत्तम है, जिसका आज की तारीख में सबसे अधिक डिमांड है। यही कारण है कि कुंवारों शिक्षकों पर शादी का दबाव बढ़ गया है। इतना ही नहीं अब तो जबरन शादी के लिए धमकी भी दी जा रही है। सीमांचल के अररिया में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहाँ एक शिक्षक को जबरन शादी कराने की धमकी दी गई है। वही, इस मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी काफी हैरान है। दरअसल, मामला अररिया के चिकनी गैरा उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। शिक्षक आशीष गौरव ने सहयोगी टीचर और ग्रामीणों द्वारा अपहरण कर जबरन शादी कराने की धमकी मिलने की शिकायत की है।
वही, शिक्षक की इस शिकायत पर शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षकों राजकिशोर, लक्ष्मण, शाहीन परवीन, जहां आरा को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है और शिक्षा विभाग ने मामले में आरोपी शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शिक्षक के साथ भविष्य में ऐसी कोई घटना होती है तो उसके लिए जिम्मेदार आप लोग ही होंगे। साथ ही इन शिक्षकों से यह भी पूछा गया है कि किस परिस्थिति में आप लोग शिक्षक को परेशान कर रहे हैं? वही, शिक्षा विभाग ने चेतवानी देते हुए कहा कि ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी