अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS फारबिसगंज के भदेश्वर स्थित एसबीटी धर्मकांटा के समीप रविवार को देर रात करीब सवा नौ बजे एक बाईक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने जोगबनी से व्यवसायिक वसूली कर फारबिसगंज लौट रहे किराना कारोबारी से डेढ़ लाख रुपयों से भरा थैला एवं एक कीमती मोबाईल लूट कर फरार हो गए। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज और बथनाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित कारोबारी से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं अपराधियों की पहचान को ले घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पीड़ित किराना कारोबारी का नाम बादल जिंदल बताया जा रहा है। जो की फारबिसगंज शहर के सदर रोड में जिंदल स्टोर नामक किराना दुकान के मालिक है।
वही, घटना के संदर्भ में पीड़ित कारोबारी ने बताया कि वे अपनी अपने स्टाफ जो की भट्टाबाड़ी निवासी सनोज देव है उनके साथ बाईक पर सवार होकर व्यवसायिक तगादा करने के लिए फारबिसगंज से दोपहर 1 बजे के आसपास बथनाहा और जोगबनी के लिए निकल गये थे व्यवसायिक तगादा करने के बाद जोगबनी से करीब सवा नौ बजे लौटने के दौरान जैसे ही भदेश्वर के समीप पहुंचे की अचानक एक बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक कर उनकी बाईक के आगे अपनी बाईक को लगा दिया एवं गाली गलौज करते हुए हथियार सटा कर उनके पास रुपये से भरा थैला लूट कर फारबिसगंज की ओर चलते बने। उन्होंने बताया कि अपराधी बिना नम्बर की बाईक से आये थे, एवं बाईक चलाने वाला युवक हेलमेट पहने हुए था,जबकि उसके पीछे दो अपराधी हाथ में हथियार लिए हुए थे। जिसमें एक हाफ पैंट एवं दूसरा फुलपैंट पहने हुए था और पीड़ित व्यपारी ने बताया की अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये नगद सहित एक कीमती मोबाइल व थैला में दुकानदारी के रखे आवश्यक कागजात लूट कर फरार हो गये।
वही, कारोबारी ने बताया कि घटनास्थल से ही उन्होंने पहले टाईगर पुलिस जवान को फोन किया उसके बाद डायल 112 को कॉल लगाकर मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही करीब 10 मिनट के अंदर पहले बथनाहा थाना अध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता और फिर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की एवं अपराधियों की पहचान को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें घटना की सारी वारदात कैद हो गई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई.आयुष अग्रवाल,अमन अग्रवाल, शुभम गुप्ता आदि मौके पर पहुंच कर पीड़ित कारोबारी से घटना की जानकारी ली।