पूर्णिया: PURNIA NEWS विगत मध्य रात्रि पहर में सदर विधयक विजय खेमका ने पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड तथा अन्य वार्ड का औचक निरक्षण किया एवं पेसेंट से चिकित्सा सुविधा की जानकारी लिया। डॉक्टर्स टीम के साथ विधायक ने सर्जिकल वार्ड तथा बच्चा वार्ड का मुआयना किया । एडमिट मरीजों ने अस्पताल में बेड की कठिनाई से विधायक को अवगत कराया तथा डॉक्टर नर्स से ट्रीटमेंट मिलने एवं मुफ्त दवा फल नास्ता खाना समय पर मिलने की बात बतायी।
सुपरिटेंडेंट ने नए बिल्डिंग में अस्पताल के शिफ्ट नही होने से मरीजों को हो रही बेड एवं अन्य कठिनाई से विधायक को अवगत कराया | विधायक श्री खेमका ने अधिकारी से आउट डोर लेब एक्सरे दवा तथा डे नाईट ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी की जानकारी ली तथा सभी चिकित्सीय कर्मी को सक्रियता से अपना अपना कार्य पूर्ण करने को कहा ताकि इलाजरत मरीज निरोग होकर मेडिकल कॉलेज से शीघ्र अपने घर जाय | विधायक ने मरीज अटेंडेंट डॉक्टर्स एवं सभी चिकित्सा कर्मी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी |