पूर्णिया: PURNIA NEWS कुकरौन अमारी में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया। जुलूस का संयुक्त नेतृत्व बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो वसीम कमाली, प्रो मो शब्बीर आलम अशरफी और अन्य स्थानीय नेताओं ने किया। हजारों लोग हबीब चौक कुकरौन अमारी में एकत्र हुए। जुलूस हबीब चौक से शुरू होकर बथनाहा, अलीनगर, सोनापुर, नेहरू चौक और धमदाहा के प्रमुख स्थलों से होते हुए कुकरौन अमारी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के मकतब मैदान में समाप्त हुआ।
मैदान में मौलाना ने तकरीर दी, जिसमें उन्होंने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन दुआ और फातिहा के साथ हुआ। प्रशासन की ओर से धमदाहा के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने जुलूस को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। शिरते अशरफी कमिटी के बैनर तले आयोजित इस जुलूस में कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया।