सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा थाना परिसर में प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सारे कार्यक्रमों का संचालन कर रहे पूर्व मुखिया समाजसेवी अजय सिंह ने बताया कि आगामी 28 मार्च को भव्य कलशयात्रा, 29 को गंगा जल समैत अन्य कई नदियों से लाएं गए जल से प्रतिमा का महास्नान तथा 30 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा के साथ 24 घंटे की रामधूनी का आयोजन किया जाएगा।
जबकि 31 मार्च को रामधूनी की समापन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सारा वैदिक विधि विधान आचार्य सुमन ठाकुर के अगुवाई में 11 विभिन्न पंडितों द्वारा सम्पन्न करवाया जाएगा। मंदिर के लिए बजरंगबली की साढ़े पांच फीट की संगमरमर की प्रतिमा गया के कारिगरों द्वारा तैयार की गई हैं।
ReplyForward |