पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : प्रखंड के आध्यात्मिक नगरी गायत्रीनगर तेलडीहा गांव में बूढ़ी माता की पूजा-अर्चना के लिए बूढ़ीमाता मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई । इसमें 1001 कन्या एवं महिलाएं इस कलश यात्रा में शामिल हुईं, हर जगह भक्तिभाव का माहौल बना रहा । इसका आयोजन गांव के बूढ़ी माई मंदिर में किया जा रहा है । इसमें पुजारी के रूप में रंजू देवी, जयनाथ मंडल एवं रबिन जायसवाल हैं ।
इनकी अगुवायी में यह पूजा-अर्चना किया जा रहा है । यह बता दें कि गांव में बड़ी संख्या में लोगों के शरीर में छोटी माता निकल आई थीं, जिसको लेकर सभी ग्रामीण बूढ़ी माता के मंदिर में जाकर उनसे प्रार्थना की थी कि अगर वह इस रोग से मुक्ति दिला दें, तो पूरा गांव उनकी विशेष पूजा-पाठ का आयोजन करेगा । इसी को लेकर सोमवार को निर्धारित तिथि को यह कलश यात्रा बूढ़ी माई मंदिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा शुरू हुई ।
यह यात्रा गांव के सभी टोलों की परिक्रमा करते हुए कारू यादव बासा स्थित कुआं से जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर मां के चरणों में समर्पित कर दिया। मौके पर पुजारी रंजो देवी, जयनाथ मंडल एवं रबिन जायसवाल ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में लोगों को छोटी माता निकल आयी थीं, इसी को लेकर इससे मुक्ति के लिए बूढ़ी माता से मन्नत मांगी गई थी । जैसे ही लोग स्वस्थ्य हुए, वैसे ही पंडितजी से तिथि निर्धारित की गई तथा पूरे विधि-विधान से यह यज्ञ शुरू हो गया है ।
यह दो दिनों तक चलेगा । इस अवसर पर अगुवायी कर रही रंजो देवी, रविन जायसवाल, जयनाथ मंडल, मंटू यादव, उमेष महतो, कृतनारायण यादव सहित सैकडो की संख्या में श्रद्धालु आयोजन में लगे हुए हैं ।