पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : टीकापटी थाना क्षेत्र के गोडियर गांव में बीती रात बनारसी चैक के पास आग लगने से चार परिवारों के घर जलकर खाक हो गए । इससे चार बाइक सहित लाखो की संपत्ति जलने के अनुमान हैं । जबकि अगलगी के दौरान एक सिलेंडर फटने से आग ने और भीषण रूप ले लिया था ।
ग्रामीणों एवं अग्निषमन दस्ता ने मिलकर किसी प्रकार काबू पाया । आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति झुलस भी गया है, जिसका इलाज निजी चिकित्सक के द्वारा कराया जा रहा है । इस संबंध में पीड़ित रमेष महतो, कारेलाल महतो, रामपुकार महतो एवं विष्वेष्वर महतो ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात को अचानक आग की लपटें उठने लगीं । वेलोग चिल्लाकर सबसे पहले घर से सभी परिवार के सदस्यों, मवेशियों आदि को निकाला तथा अग्निशमन दस्ता को खबर किया ।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । संयोग से हवा नहीं थी, अन्यथा पूरा गांव उसकी चपेट में आ जाता । इस दौरान एक सिलेंडर के ब्लास्ट होने से भी आग काफी भीषण रूप ले लिया था । सुबह होते ही सीओ द्वारा इसकी जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया । राजस्व कर्मचारी ने बताया कि जाच कर ली गई है । चार परिवारों के सभी घर जल गए हैं ।
विभाग के पोर्टल पर इनकी इंट्री कर दी गई है, आदेश होते ही सभी पीड़ितों को तेरह-तेरह हजार रूपये मुआवजा दे दिये जाएंगे । अभी तत्काल इन्हें सिर ढकने के लिए प्लास्टिक दिये जा रहे हैं । मौके पर पूर्व विधायक शंकर सिंह, जिप सदस्य सह पूर्व जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने सरकार से पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास देने की मांग की है ।