पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : मोहनपुर थाना क्षेत्र के विजय लालगंज पंचायत के शांतिनगर में बीतीरात आग लगने से एकओर जहां आठ परिवारों का घर जलकर खाक हो गया, वहीं दो गृहस्वामी सहित दर्जननों पशु भी झूलस गए हैं । सभी झुलसे हुए पशु एवं गृहस्वामी का इलाज स्थानीय चिकित्सकों के यहां चल रहा है ।
इसमें लाखो रूपये के सामान भी जल गए हैं । मौके पर सीओ शिवानी सुरभि घटना स्थल पर पहूंचकर अगलगी का जायजा लिया तथा सरकारी नियमानुसार सभी पीडितों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया । घटना के बारे में लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह ग्रामीण सह वार्ड सदस्य प्रेम कुमार ने बताया कि शनिवार की देररात अचानक शांतिनगर के महतोटोला में धू-धूकर आग की लपटें उठने लगीं ।
जबतक लोग कुछ समझ पाते आठ लोगों के घर जलकर खाक हो गए । इस अगलगी में आग बुझाने तथा मवेशियों को बचाने के क्रम में दो व्यक्ति वीरेंद्र कुमार महतो एवं संजीव कुमार बुरी तरह से झुलस गए हैं । उनका इलाज नीजि अस्पताल में चल रहा है । जबकि अचानक आग लगने से दर्जनों की संख्या में घरों में बंधी बकरी, गाय, भैंस जलकर मर चूकी हैं तथा झुलस गई हैं । झुलसे हुए मवेशियों का इलाज चल रहा है ।
आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है । संभावना है कि लोग पशुओं को मच्छड़ आदि से बचाने के लिए आग जलाकर धूंआ करते हैं, संभावना है कि आग यही से फैल गई होगी । इधर मौके पर इसकी जांच करने सीओ शिवानी सुरभि पहूंचीं तथा सभी पीडितों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया । उन्होंने बताया कि आठ परिवारों के घर जले हैं तथा दो गृहस्वामी सहित दर्जनों पशु भी जले हैं ।