पूर्णिया: स्मैक जैसी खतरनाक नशा वार्ड नंबर 24, वार्ड नंबर 25, वार्ड नंबर 26 मैं घरेलू उद्योग का रूप ले लिया है। 9 अप्रैल 2023 दिन रविवार समय 4:00 बजे अपराहन स्थान पंचायत भवन लाइन बस्ती ततमा टोली मैं वार्ड नंबर 24 की सभी सम्मानित बुद्धिजीवी अभिभावकों एवं युवाओं की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में नशा मुक्ति स्मैक ड्रक्स से समाज के युवाओं को हो रही बुरी प्रभाव एवं आने वाली पीढ़ी का नस्ल खराब होने को लेकर सामाजिक जागृति हेतु बैठक आयोजित की गई है।
इसमें स्मैक जैसी खतरनाक नसा के कारण परिवार में मारपीट, समाज में वाद विवाद, घरेलू हिंसा, चोरी, लूटपाट जैसी कई अपराधिक घटनाएं घट रही है। सभी अभिभावकों से अपील की गई की 9 अप्रैल 2023 को रविवार के दिन स्थान पंचायत भवन, लाइन बस्ती, ततमा टोली मैं अपराहन 4:00 बजे आने का कष्ट करेंगे।