सहरसा, अजय कुमार: बख्तियारपुर थाना के पहाड़पुर बाजार में मंगलवार की शाम बीजेपी नेता रितेश रंजन पर जानलेवा हमला का प्रयास किये जाने के विरोध में गुरुवार को बलवा हाट बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र पोद्दार के नेतृत्व में बाजारवासियों की एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर रविंद्र पोद्दार ने कहा कि बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया जाना बेहद ही दुखद है.मिनी गन फैक्ट्री पर रितेश रंजन ने जो अपनी बात रखी.उसपर असमाजिक तत्व बौखला गए है.इसलिए आरोपी की जल्द – से – जल्द गिरफ्तारी हो.मुन्ना भगत ने कहा कि रितेश रंजन जी पर किया गया हमला आमजन पर हमला है.
सबसे दुखद यह है कि अब तक प्रशासन की ओर से आरोपी पर कार्यवाई ना होना दुखद है.कृष्ण कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था खराब हो गई है.जिसका प्रमाण बीजेपी नेता पर हमला होना दिखलाता है.दुखद यह है कि गलत चीजों पर सोशल मीडिया पर खुल कर अपनी बात रखना आज के गुंडा तत्व के लोगो को पसंद नही है.इस मौके पर जवाहर प्रसाद गुप्ता, अमरेंद्र साह, अमित पोद्दार, ललन गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रियनंदन गुप्ता, चुनचुन रजक, राजकुमार गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, बमबम गुप्ता, पप्पू गुप्ता, विकास रजक, गौरव गुप्ता, लक्ष्मी साह, कौशल गुप्ता, सुमित साह सहित अन्य मौजूद थे.