सहरसा, अजय कुमार: बिहार सरकार द्वारा निर्गत बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्यवाई एवं सेवाशर्त नियमावली 2023 से उत्पन्न समस्या पर 16 अप्रैल को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ भवन पटना में राज्य कार्यसमिति, सभी प्रमंडल एवं जिला के अध्यक्ष एवं प्रधान सचिवों की बैठक में पूर्ण चिंतन किया गया। जिसमे निर्णय लिया गया कि इस नियमावली में जितनी खामियां हैं। उसकी चर्चा करते हुए तथा पूर्व से लंबित मांगें यथा पुरानी पेंशन योजना और समान काम समान वेतन को सम्मिलित कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने तथा समय सीमा के अंदर समाधान नहीं होने पर अग्रिम संघर्ष की योजना पर विचार किया जाएगा।
तत्काल संघर्ष पर बल देने के लिए राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में 25 अप्रैल को एकदिवसीय धरना का आयोजन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने का अनुरोध किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंड नेतृत्व 25 अप्रैल को धरना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को पहले देना सुनिश्चित करेंगे। वही जिला स्तर के सभी संघीय पदाधिकारी जिस प्रखंड में हैं वहां वे पूर्ण सहयोग करेंगे।