पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : जिला अभिभावक संघ द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू करने को लेकर एक अहम् सर्वे की शुरुआत की गई । जिसमें 5 सवालों के एक फॉर्मेट को शहर के अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भरा जा रहा है ।
जिला अभिभावक संघ इस सर्वे के माध्यम से ये जानना चाहती है कि कोरोनावायरस के मौजूदा संक्रमण काल में शासन और प्रशासन द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों को फिर से प्रारंभ करने को लेकर आम लोगों की राय क्या है ? जोखिम भरे माहौल में बच्चों को विद्यालय भेजना चाहते हैं या नहीं ऐसे तमाम सवालों पर उनकी राय लिखित रूप से ली जा रही है | जिसे बाद में जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा ताकि जन भावनाओं से अवगत हो सकें ।ये महत्वपूर्ण सर्वे वाली टीम में जिला अभिभावक संघ के सदस्य रोशन कुमार ,अभिषेक कुमार ,सोनी सिंह ,अमित कुमार ,आलोक सिन्हा, निर्भय झा ,विजय पांडे,बबीता कुमारी मौजूद थे।