पूर्णिया : पूर्व सांसद पप्पू यादव के एक समर्थक आलोक कुमार अकेला पर आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद अहमद ने के हाट थाने में लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी से इस मामले पर कानूनी कार्यवाही तथा संज्ञान लेने की अपील की है।
आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद अहमद ने के हाट थाना प्रभारी के नाम से दिए गए आवेदन में शिकायत की है कि एक न्यूज़ चैनल नेटवर्क 18 का एक कार्यक्रम कला भवन में चल रहा था। उसे कार्यक्रम में मैं भी था तथा पप्पू यादव (जाप) के कई समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
\इस कार्यक्रम में जाप के कार्यकर्ता आलोक कुमार अकेला जो चिकित्सा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष है उसने अचानक आकर हम पर थप्पड़ चला दिया और कई समर्थकों के साथ हमें खींचकर अर्जुन भवन ले जाने लगे। खींचते हुए आलोक कुमार अकेला कह रहा था कि इसको अर्जुन भवन ले चलो वहां इसे काट देंगे ।
वह यह भी कह रहा था कि देखते हैं मुसलमान कैसे पप्पू यादव को वोट नहीं देता है। जब मुझे खींच कर ले जाया जा रहा था तब वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं मेरे समर्थकों ने उन लोगों से मेरी जान बचाई। आवेदन में आम आदमी पार्टी के जिला युवा जिला अध्यक्ष ने अपना पता झुन्नी इस्तांबरार बताया है।