पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : STET की परीक्षा रद्द करने के खिलाफ बिहार व्यापी धरना के तहत एबीवीपी…. के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने सुसाशन की परिभाषा ही बदल दी है। बिना किसी जांच पड़ताल के परीक्षा रद्द करना नीतीश कुमार की छात्र विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। एबीवीपी इस मानसिकता के खिलाफ आर पार की लड़ाई तब तक जारी रखेगी जब तक यह निर्णय वापस नहीं ले ली जाय।
श्री कुमार ने राज्य सरकार के छात्र विरोधी फैसले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब इतनी कड़ाई से परीक्षा संचालित की गई किसी प्रकार का कदाचार नहीं हुआ, परीक्षा कक्ष में जैमर लगवाया गया, छात्रों के जूते, चप्पल, बेल्ट, मोबाइल तक उतरवा लिये गए तो फिर परीक्षा रद्द करने की कैसी नौबत आन पड़ी।
सरकार के द्वारा कोर्ट का अवमानना करते हुए परीक्षा रद्द करना एक कायरतापूर्ण कदम है। कहा अभाविप सरकार के इस अमानवीय, निरंकुशता व हिटलरशाही निर्णय के विरोध में जारी रहेगी। इस अवसर पर अपने अपने अलग अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मिथिलेश कुमार (प्रतियोगिता प्रमुख), साजन कुमार (नगर मंत्री), कुमार गौरव (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) सिकेन्द्र कुमार चौधरी (कोषाध्यक्ष), मोनू कुमार, सिंटू कुमार, संजीव यादव, सौरभ यदुवंशी, चंदन मेहरा, जितेंद्र कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार यादव, नीतीश कुमार यादव, मुकेश कुमार पासवान, विकास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ आवाज उठाये।