सहरसा, अजय कुमार: जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के मुंदीचक गांव से एक नवविवाहित महिला ने अपने ही चचेरा ससुर द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी करने का मामला उजागर हुआ है। मामले को लेकर नवविवाहिता स्मृति देवी के पति बिमल कुमार ने ओपी में लिखित आवेदन देकर अपने ही सगे चाचा चालीस वर्षीय हीरा यादव पर जबरन घर घुसकर पत्नी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि मेरा चाचा अपराधिक मनोवृत्ति का व्यक्ति हैं। जो नीतदिन शराब पीने का आदी है। जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है।
बीते एक सप्ताह से करीब दो तीन दिन शराब के नशे में रात्रि को अंधेरे में घुस जाया करता है। कभी मेरा पांव तो कभी मेरे पत्नी का पांव गलत नियत से खींचा करता है। जिससे मेरा जीना दुश्वार हो गया है। चाचा के इस हरकत से तंग आकर ओपी में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा वैसे मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।