पूर्णिया, अमित कुमार: पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड मिल्की के रहने वाले स्वर्ग नागेंद्र चंद्र दास के पुत्र तापस दास पर अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है, और पति तापस दास फरार बताया जा रहा है। मृतक के भाई नवीन सरकार ने बताया कि तापस दास का किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंध था, जिसका विरोध बहन द्वारा कई बार किया गया, उसके बाद समझाया भी गया था, समझाने के बाद भी तापस दास का अवैध संबंध जारी था।
मृतिका के भाई ने यह भी बताया कि अवैध संबंध का जब मेरी बहन द्वारा विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट कर फांसी लगाकर हत्या कर शव को जलाने का तैयारी कर रहा था, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही परिवार वाले आनन-फानन में गुड मिल्की प्रियंका दास के ससुराल पहुंचे तो देखा कि प्रियंका दास के गले में फंदे का निशान है और जमीन पर शव पड़ा हुआ है और प्रियंका दास का पति तापस दास फरार था। घटना की जानकारी मरंगा थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया।