पूर्णिया: पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद के द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब बरामदगी हेतु गस्ती का निर्देश दिया गया है।इसी कड़ी में दिनांक 13 मार्च को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में अकबरपुर थानाध्यक्ष सूरज कुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से गस्ती के दौरान सोनडिहा मोड़ पहुंचे तभी एक काला रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भवानीपुर की ओर से आ रहे थे, जैसे ही वे लोग पुलिस बल को देखे तो उक्त मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर भागने लगा। परन्तु हड़बड़ी के कारण मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिर गया, गिरने के बाद वह व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। तब तक मोटरसाइकिल चालक तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर सोनडिहा गावँ की ओर भागने में सफल हो गया। पकड़ाए अपराधकर्मी की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के पास से चार 04 देसी कट्टा, 2 सोलह, 16 जिंदा कारतूस एवं एक रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। बतादे की सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए पकड़ाए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।