पूर्णिया: पूर्णिया महाविद्यालय में यूजी 2nd सेमेस्टर सीबीसीएस सीआईए परीक्षा के दौरान छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों ने सूचित किया कि परीक्षा हॉल में तीन दिनों से न तो पंखे चल रहे थे और न ही पीने का पानी उपलब्ध था। इसके अलावा, प्रश्न पत्र केवल हिंदी भाषा में ही दिए गए थे, जिससे गैर-हिंदी भाषी छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। छात्रों ने इन समस्याओं की जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी, जिसके बाद मैं तुरंत कॉलेज पहुंचा और छात्रों से मुलाकात की। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
इसके बाद, मैंने पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति डॉ. पवन झा सर और छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. मरगूब आलम सर से मुलाकात की। मैंने उन्हें छात्रों की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और तुरंत समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया। शिकायत सुनने के बाद, उपकुलपति महोदय और छात्र कल्याण पदाधिकारी महोदय ने कॉलेज के प्रधानाचार्य महोदय को फोन किया और तुरंत सभी समस्याओं के निष्पादन के आदेश दिए। प्रधानाचार्य महोदय ने तुरंत व्यवस्था की जांच की और सुनिश्चित किया कि परीक्षा हॉल में पंखे और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, भविष्य में प्रश्न पत्र दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।