अभय सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : टीकापट्टी थाना के स्थानीय बाजार चौक पर अवस्थित एक पान दूकान में बीतीरात चोर ने हजारो रूपये के सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकानदार संतोश कुमार ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है।
इस संबंध में संतोष ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे से अन्दर घुसकर दुकान में चोरी कर ली तथा गल्ले में रखे नगदी के साथ अन्य सामान चुराकर लेते गए। दुकान में रखे लगभग 12 हजार के सामान तथा गल्ला में रखे 5 हजार रूपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। उन्हेांने कहा कि उनकी दुकान में पूर्व में दो माह पहले 7 अप्रेल को भी इसी तरह गल्ले से लगभग दो हजार नगदी समेत हजारो रूपये के सामान की चोरी कर ली गयी थी। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।